आज दिनांक 29 दिसंबर को महिनाम गांव में बेनीपुर ब्लॉक दरभंगा में है कैंसर डिटेक्शन कैंप सह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आगाज मिथिला एनवायरनमेंट एंड नेचर समिति स्वामी विवेकानंद कैंसर एवं मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल और दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के सौजन्य से किया गया इसके तहत निशुल्क चिकित्सीय परामर्श जांच के साथ औषधि वितरण और जो भी व्यक्ति को अन्य जांचों की आवश्यकता है के लिए यातायात की व्यवस्था कर अगले दिन स्वामी विवेकानंद मल्टी हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जांच या शल्य चिकित्सा की जिनको आवश्यकता है का मुफ्त में व्यवस्था किया गया था इसके साथ ही क्योंकि महिनाम पैहड्डी क्षेत्र में कैंसर जैसी बीमारी का प्रकोप कुछ ज्यादा है क्योंकि यहां के जल में आर्सेनिक की मात्रा अत्यधिक है इसके हेतु निराकरण हेतु दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के द्वारा विकसित जल स्वच्छता के लिए बनाया गया एक प्यूरीफायर का प्रदर्शन भी किया गया इसमें प्राकृतिक तरीके से जल का पुरीफिकेशन किया जाता है जिससे कुछ रासायनिक तत्व डालकर आम जल को मल्टी फिल्ट्रेशन के माध्यम से स्वच्छ किया जाता है का प्रदर्शन किया गया साथ ही इसका मुफ्त में वितरण किया गया इसकीमहत्त्व बताने के लिए अभियंत्रण महाविद्यालय के तीन छात्र आयुष प्रत्यूष के साथ उनके प्राचार्य डॉक्टर संदीप तिवारी उपस्थित थे उन्होंने विस्तार से इस पुरीफिकेशन मॉडल की व्याख्या की और ग्रामीणों को इसकी महत्ता की जानकारी दी जिसे मेंस मिथिला एनवायरनमेंट एंड नेचर समिति के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार मिश्रा मनोज मंडल आशुतोष कुमार राजेंद्र मिश्र और सुजीत साहू के द्वारा इस पूरे कार्यक्रम की संरचना की गई थी उक्त अवसर पर का उद्घाटन वरीय जनप्रतिनिधि श्री ताराकांत झा जी श्री चंद्रकांत श्री सुरेश महतोश्री सत्येंद्र सिंह श्री रमेश झा डॉ अपराजिता और डॉक्टर श्रीराजेंद्र मिश्र,श्री मनोज मंडल श्री आशुतोष कुमार श्री सुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम का समापन में श्री रमेश झा जी ने सभी आगंतुकों का खासकर कैंसर अस्पताल के सभी कर्मचारी और डॉक्टर का धन्यवाद ज्ञापन किया और दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राध्यापक का अभिनंदन किया साथ ही मिथिला एनवायरनमेंट एंड नेचर समिति के सभी सदस्यों का कोटि सा धन्यवाद ज्ञापन किया और उनके इस प्रयास को आम जन तक पहुंचाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई इस अवसर पर मींस दरभंगा के द्वारा विद्यालय प्रांगण में सभी उपस्थित गण मान्य व्यक्तियों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया और उपस्थित सभी ग्रामीणों से अनुरोध किया गया कि कम से कम प्रतिवर्ष 10 पेड़ जरूर लगाए